Sonu Sood Biography in Hindi | Sonu sood age | Sonu sood family | Sonu Sood movies | Sonu Sood religion Or Cast.
12 हजार लोगो को घर भेज चुके है सोनू सूद |
महाराष्ट्र में फसे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा सोनू सूद ने उठाया है | जैसे ही कोई उनसे मदद मांगता है तुरंत ही सोनू सूद उसकी मदद करते है और उनके जाने का इंतजाम करते है साथ ही मजदूरों के रास्ते के खाने पीने का भी इंतजाम करते है अबतक सोनू सूद 12 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पंहुचा चुके है और यह सिलसिला अभी भी जारी है | सोनू सूद ने ठाना है जब तक एक एक मजदूर को घर नहीं पंहुचा देते चैन नहीं लेंगे | अब सोनू सूद ने Watsapp नंबर और एक टोल फ्री 18001213711 नंबर भी जारी कर दिया है जिस पर प्रवासी मजदुर मदद मांग सकते है |
सोनू सूद ने जारी किया नंबर – Sonu Sood launches Helpline number For Migrant workers
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॅाल करें- 18001213711। बताएं आप कितने लोग हैं कहां हैं अभी। और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पायेंगे हम जरूर करेंगे।
सोनू सूद ने दान किया अपना होटल
सोनू सूद जहा एक और प्रवासी मजदूरों को घर तक पंहुचा रहे है वही उन्होंगे इससे पहले पिछले दिनों अपने पैतृक राज्य पंजाब के डॉक्टरों को 1500 पीपीई किट उपलब्ध कराई थीं। और उन्होंने मुंबई में जुहू स्थित अपना होटल कोरोना महामारी में ड्यूटी में लगे डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित कर दिया।
बिहार में सोनू सूद की मूर्ति बनायेगे
महाराष्ट्र में फसे मजदूरों को उनके घर तक पहुचा कर सोनू सूद ने किसी फरिस्ते से कम नेक काम नहीं किया है | जिस प्रकार सोनू सूद ने महाराष्ट्र में फसे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है वह उनको भगवान से कम नहीं मानते है | इसी वजह से बिहार के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर बताया की बिहार में लोग आपकी मूर्ति बनवाना चाहते है | इस पर सोनू सूद ने खुद उनको रिप्लाई किया और कहा उस पैसे से मूर्ति बनवाने के बजाये गरीबो की मदद करे |
Sonu sood biography in hindi
सोनू सूद एक भारतीय फिल्म अभिनेता, मॉडल और निर्माता हैं | जो कि टॉलीवुड, कॉलीवुड, बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्मों में कर चुके है । वे कुछ विज्ञापनों में भी दिखाई दे चुके है जैसे अपोलो टायर्स, एयरटेल आदि।
Sonu sood Date of Birth : सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में हुआ था |
Sonu sood religion : हिन्दू
Sonu sood Birth place : सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोंगा में हुआ था |
Sonu sood Age : सोनू सूद की उम्र 46 साल है 2020 में |
Sonu sood Education : सोनू सूद वाईसीसीई नागपुर से इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग की है |
Sonu Sood family :
Father : Sakti sood
Mother : Saroj sood,
Sister : Monika sood, malvika sood
Sonu sood wife : सोनू सूद की पत्नी का नाम सोनाली है।
Sonu sood Marriage : सोनू और सोनाली की सदी 25 सितम्बर 1996 में हुई थी |
सोनू सूद फ़िल्मी करियर ( Sonu sood Movies career )
सोनू सूद ने Engineering की पढाई की थी इसके बावजूद उन्होंने फिल्मो में काम करना प्रारम्भ किया उनकी फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात साल 1999 में तमिल फिल्म ‘कल्लाजहगर’ से हुई थी सोनू सूद को असली पहचान ‘युवा’ फिल्म से मिली। इसके बाद आई फिल्में ‘जोधा अकबर’ और ‘दबंग’ ने उन्हें शोहरत दिलाई। सोनू सूद हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलगु , कन्नड़ सहित पांच से अधिक भाषा की फिल्मे कर चुके है | सोनू सूद अब तक 48 से अधिक फिल्मो में काम कर चुके है विकि पीडिआ के अनुसार | उन्हें कई अवार्डो से भी नवाजा जा चूका है |सोनू सूद ने जीता दिल
सोनू सूद ने जरुरत के समय पर जो दरिया दिली दिखाई है | उन्हें हर कोई सैलूट कर रहा है चाहे नेता हो या अभिनेता आम लोगो के दिलो में तो सोनू सूद बस गए है जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है | सोनू सूद ने मुश्किल वक्त में असली नायक की भूमिका निभाई है उन्हें दिल से सैलूट |
0 Comments